फायर सीज़न को लेकर वन विभाग अलर्ट
रामनगर – फायर सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में वन विभाग के लिए वनाग्नि पर काबू पाना एक बड़ी चुनौती है। गर्मी का सीजन शुरू होते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है। वन विभाग दिन रात मेहनत कर वनाग्नि पर काबू पाने की कोशिश करता है। इस बार उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी द्वारा उत्तराखंड के कुमाऊं व गढ़वाल मंडल जगह – जगह वन पंचायत नियमावली , वनग्नि को लेकर प्रशिक्षण दे रहा है। वहीं कार्बेट नगरी रामनगर में अति भूमि संरक्षण वन प्रभाग कार्यालय रामनगर में उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी द्वारा सल्ट व अभियंत्रिक रेंज के वन पंचायत सरपंचों व सदस्यों को पर्यवेक्षक वी के सिंह ने वन पंचायत नियमावली , वनग्नि को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें उत्तराखंड वन पंचायत नियमावली 2024 संशोधन, उत्तराखंड वन पंचायत नियमावली , संरपचों व सदस्यों के अघिकार , लेखा प्रकिया, वन पंचायत की आय वृद्धि सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।उन्होंने कहा वन पंचायत की आय से समाजिक कार्य कर भी सकते हैं। साथ ही बताया कि उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी द्वारा गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें वन पंचायत सरपंचों व सदस्यों को वन पंचायत नियमावली , वनग्नि को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके प्रभागीय वनाधिकारी अति भूमि संरक्षण वन प्रभाग रामनगर शिवि जोशी, पर्यवेक्षक वी पी के सिंह,वन क्षेत्राधिकारी महेश चन्द्र सती, शंकर चन्द्र पाण्डे, गौरव चन्द्र उप्रेती,वन दरोगा मुकेश, भुवन चंद्र सती, अजय सिंह रावत, इन्दर रावत, मोनिका ठाकुर, गिरीश उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह नेगी, वन आरक्षी यशवंत रौतेला, गंगा दत्त कोटनाला,वन पंचायत सरपंच प्रदेश अध्यक्ष घनानंद शर्मा,वन पंचायत सरपंच संगठन ब्लाक उपाध्यक्ष सल्ट कुबेर सिंह,शान्ति प्रसाद आदि वन पंचायत सरपंच व सदस्य वन कर्मी फायर वाचर ,वन श्रमिक मौजूद थे।