मछोड मंडल के विभिन्न बूथों में मनाया योग दिवस

ब्यूरो रिपोट

सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के मछोड मंडल में शनिवार को हरड़ा, मछोड प्रथम, द्वितीय, तृतीय,भौनखाल प्रथम, भौनखाल द्वितीय में घूमघाम से योग दिवस मनाया गया। भाजपा जिला मंत्री हरीश कोटिया के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें योगाचार्य ने बताया कि 21 जून को विश्व मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। उन्होने आसन , प्राणायाम, सूक्ष्य ब्यायाम सहित विभिन्न गतिविघि कराई गई ।उन्होने कहा कुछ पाने , कुछ बनने के लिए आज के समय में योग करने की सिद्वात आवश्यकता है।बिना योग से हम अपने तन – मन को स्वस्थ नही रख सकते है।शरीर सबसे मूल्यवान वस्तु है।शरीर को निरोग रखने के लिए योग बहुत जरूरी है। उन्होने कहा सभी को योग हमें प्रतिदिन एक घंटा करना चहिए।जिससे शरीर स्वस्थ रहता है। इस मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष मछोड गड्डी देवी, हरीश कोटिया, आनन्द मौलेखी, आनन्द बल्लभ मौलेखी, दिनेश मनराल, लक्ष्मण मनराल, रमेश करगेती, गणेश सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *