रामनगर मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न स्थानों में आयोजित

 

ब्यूरो रिपोट

 

रामनगर – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर काॅबेट नगरी रामनगर विघानसभा के विभिन्न स्थानों पर योग शिविर आयोजन किया गया वहीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर किसान इंटर काॅलेज पीरूदारा योग शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रामनगर रेखा रावत, कार्यक्रम संयोजक इन्दर रावत, सहसंयोजक विजय खुल्वे, अमित रावत, योगाचार्य मोहन सिह रावत सहित अन्य लोगों ने दीप शुभारम्भ प्रज्वलित कर किया।योगाचार्य मोहन सिह रावत ने बताया की पूरे विश्व मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।उन्होने कहा किसान इंटर काॅलेज पीरूमदारा मे मनाया गया। जिसमे आसन , प्राणायाम, सूक्ष्य ब्यायाम सहित विभिन्न गतिविघि कराई गई ।उन्होने कहा योग से कुछ पाने , कुछ बनने के लिए आज के समय में योग सिद्वात आवश्यकता है।बिना योग से हम अपने तन – मन को स्वस्थ नही रख सकते है।शरीर सबसे मूल्यवान वस्तु है।शरीर को निरोग रखने के लिए योग बहुत जरूरी है।वही कार्यक्रम संयोजक इन्दर रावत ने कहा भाजपा पीरूमदारा मंडल के द्वारा योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होने कहा सभी लोगों के लिए योग बहुत महत्वपूर्ण है। 27 सितम्बर 2014 माननीय प्रघानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने संयुक्त राष्ट में यह प्रस्ताव रखा था।उस प्रस्ताव को 11 दिसम्बर को पास कर दिया गया।उसके बाद पूरे विश्व मे योग दिवस मनाया जाता है।आज योग दिवस कार्यक्रम मे भारी संख्या में हमारी क्षेत्र की जनता और भारतीय जनता पार्टी और अन्य संगठनों के लोग मौजूद थे। उन्होने कहा में सभी को योग बघाई दी।उन्होने कहा हमें प्रतिदिन एक घंटा योग करना चहिए।जिससे शरीर स्वस्थ रहे, मस्त रहे।इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रामनगर रेखा रावत, कार्यक्रम संयोजक इन्दर रावत, सह संयोजक विजय खुल्वे, अमित रावत, योगाचार्य मोहन सिह रावत , पीरूमदारा मंडल बलदेव रावत, मंडल महामंत्री कपिल रावत, गौरव घौलाखण्डी, जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र चौहान, वीरेंद्र पाल सिंह, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी, दिनेश बघानी, विनीत शर्मा , अमित आर्य, राजेश पाल, नीलम खुल्वे, कनिका रौतेला, दीपा घ्यानी सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *