बलवंत तडियाल ने ठोकी पनुवाद्योखन सीट से दावेदारी।

ब्यूरो रिपोट

 

सल्ट – उत्तराखंड होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी – अपनी दावेदारी पेश की। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। भले उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई। फिर भी पंचायत प्रत्याशी में पंचायत चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। प्रत्याशी क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का दावा कर रहे हैं।अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में बलवंत सिंह तड़ियाल बालू भाई 21 पनुवाद्योखन सीट से जिला पंचायत प्रत्याशी के तौर पर दावेदारी कर रहे हैं। प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा भाजपा सरकार के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने मेरी प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र की हर की जन समस्या के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी है। उन्होंने कहा सल्ट विधायक महेश जीना के नेतृत्व में सल्ट अग्रणी विधानसभा के रूप में है। उन्होंने कहा सल्ट विधानसभा में जन – जन तक लोगों को विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा सल्ट विधायक महेश जीना ने सल्ट विधानसभा के प्रत्येक गांव व कस्बे में विकास कार्य किया है। और सबसे अधिक विकास कार्य पनुवाद्योखन क्षेत्र में हुआ है। क्षेत्र की हर जन समस्या का समाधान मेरी प्राथमिकता रहेगी। स्वास्थ्य , शिक्षा के क्षेत्र को दुरुस्त करने के लिए सल्ट विधायक महेश जीना द्वारा प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और स्कूलों में अच्छी शिक्षा के क्षेत्र कार्य किया जा रहा है। जिसमें की लोगों को लाभ मिले। उन्होंने कहा बरसात के मौसम में पहाडी क्षेत्र में आंधी तूफान के कारण बिजली पोल टूट, तारे क्षतिग्रस्त होने के विघुत ब्यवस्था ठप हो जाती है। मेरा प्रयास है कि विघुत ब्यवस्था को दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। पलायन रोकने के लिए लोकल टू, वोकल के तहत कार्य किया जाएगा। पहाडी उत्पादनों बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा पहाड़ों में जैविक दालें , सब्जी सहित विभिन्न चीजों का उत्पादन होता है।जिससे कि स्थानीय ग्रामीण पहाडी उत्पादनों का विक्रय कर अपनी आजीविका चला सकते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसानों को सम्मान निघि के द्वारा बीज, सहित विभिन्न चीजें किसानों को मिल रहा है। उन्होने
कहा सल्ट विघायक महेश जीना के नेतृत्व में 21 पनुवाद्योखन जिला पंचायत क्षेत्र में प्रत्येक गांव को सडक से जोडने का प्रयास किया गया और यदि कही पर कोई ग्रामसभा , तोक सडक से वंचित रह गया तो सल्ट विघायक महेश जीना के नेतृत्व सडक के कार्य को जल्द किया जायेगा। जिससे की लोगों को सडक सुविघा का लाभ मिल सके । केन्द्र सरकार द्वारा जल – जीवन मिशन योजना के अंर्तगत सल्ट विघायक महेश जीना के नेतृत्व में 21 पनुवाद्योखन जिला पंचायत क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को जल – जीवन मिशन योजना के अंर्तगत कनेशन दिया गया है ।लेकिन कही स्थानों में कार्य सुचारू है। सल्ट विघायक महेश जीना ने विभागीय अघिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि योजना को जल्द सुचारू करे। आगामी पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को अघिक – अघिक बोटो से विजय बनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *