शहर के लिटिल चैम्प फिर एक बार जल्द नजर आएंगे सोनी टीवी पर

 

रामनगर – उत्तराखंड के गर्व और शहर रामनगर के लिटिल चैम्प कार्बेट के शेर सोमांश सिंह डंगवाल जल्द ही आप सभी को सोनी टीवी मे प्रसारित होने वाले डांस के प्रतियोगिता कार्यक्रम सुपर डांसर मे एक बार पुनः रियलिटी शो पर नजर आने वाले है। उनके पिता भुवन सिंह डंगवाल सचिव पूर्व सैनिक संगठन रामनगर व पूर्व सभासद नगरपालिका रामनगर,से हुई ख़ास बातचीत मे उन्होंने बताया की वैसे सोमांश के पास आज काम की कोई कमी नहीं है । देश, प्रदेश और विदेशों से भी उसे बहुत प्यार मिलता है। आज कई देशो के लोग उसके फैन है। उसे पसंद करते है वो चाहते है की। जब सोमांश बड़े-बड़े बैनर जैसे की, राज श्री,यस राज, विकॉम 18,टी सीरिस,के साँथ मूवी, टीवी सीरियल, एल्बम मे काम कर रहा है,जिसकी उन्हें बहुत प्रसन्नता है,परन्तु वो चाहते है की सोमांश,अपनें फेंस,जो उन्हें बतौर डांसर देखना चाहते है दुबारा से किसी रियलीटी शो को करें,अतः उनकी टीम और प्रोडक्शन हाउस नें फैसला लिया है की सोमांश इस बार डांस का रियलिटी शो सुपर डांसर करेंगे। ताकि उनके फेंस को ख़ुश भी किया जा सके और सोमांश को पुनः लोग घर घर देख सके, उनके पिता का कहना है की सोमांश एक बहुत छोटे शहर और पहाड़ी मूल प्रदेश से सबंध रखता है । जिसका उसे हमेशा गर्व रहेगा की इतने कम लोग और छोटा प्रदेश होने के बावजूद उसे यहाँ इतना प्यार मिला है, वो जब भी फ्री रहता है वो अपनें शहर और प्रदेश मे रहना चाहता है, वो चाहता है ।बड़े होकर वो यहाँ के स्किल और बच्चों को भी बड़े पर्दे से जरुर रूबरू करवाए। ताकि उसके प्रदेश को विश्व मे उसके नाम से भी जाना जाए।सोमांश के विचारों को जान उसके पिता, गुरुजन व परिवार संबंधी खासे गौरानवित व उत्साहित है और उसका जल्द टीवी मे आने का इंतजार कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *