देहरादून – उत्तराखंड सरकार द्वारा बद्री-केदार मंदिर समिति के
नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने रविवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार से शिष्टाचार भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया । इस दौरान उन्होंने चारघाम यात्रा की तैयारियों , श्रद्धालुओं के ठहरने, मार्गों की स्थिति और अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि हेमंत द्विवेदी पूरी ईमानदारी और समर्पण से अपने पद की जिम्मेदारी निभाएंगे और यात्रा को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।