वन क्षेत्राधिकारी मोहान ने ग्रामीणों को किया मानव–वन्यजीव संघर्ष के प्रति जागरूक

वन क्षेत्राधिकारी मोहान ने ग्रामीणों को किया मानव–वन्यजीव संघर्ष के प्रति जागरूक

ब्यूरो रिपोर्ट सल्ट

सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकासखंड सल्ट अंतर्गत अल्मोड़ा वन प्रभाग की मोहान रेंज में वन क्षेत्राधिकारी गंगा सरन द्वारा ग्रामीणों को मानव–वन्यजीव संघर्ष के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान मोहान रेंज के विभिन्न अनुभागों में अनुभाग अधिकारियों के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अति आवश्यक स्थानो में ट्रैप कमरे भी लगाए जा रहे है। वन क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को गुलदार, भालू सहित अन्य जंगली जानवरों की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और ऐसे जानवर दिखने पर तुरंत वन विभाग से संपर्क करने की अपील की। उन्होंने मानव– वन्यजीव संघर्ष से बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी साक्षा की। ग्रामीणों को घरों के आसपास पर्याप्त रोशनी रखने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे जंगली जानवरों की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकें। साथ ही घरों के पास उगी घनी झाड़ियों को साफ करने की सलाह दी गई, ताकि जंगली जानवरों के छिपने की संभावनाएं कम हों। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं जंगल जाने वाली महिलाओं को समूह में जाने की सलाह दी गई। रात्रि के समय अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी गई। इसके अलावा पालतू मवेशियों को खुले में न छोड़कर सुरक्षित गौशालाओं में बांधने तथा गौशालाओं के दरवाजों व खिड़कियों को मजबूत रखने के निर्देश दिए गए।उन्होने कहा
वन विभाग द्वारा चलाए गए इस जागरूकता अभियान को ग्रामीणों ने सराहा और सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *