रामनगर – भारतीय स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन हल्द्वानी कुमाऊ क्षेत्र के लिए ये एक ऐतिहासिक फैसला है कि दिल्ली के शीर्ष पद पर उप महासचिव रहें हल्द्वानी मॉड्यूल के कुलदीप सिंह बवेजा को दिल्ली सर्किल का अध्यक्ष बनाया गया है। समस्त क्षेत्र हल्द्वानी एवं पूरे कुमाऊ में इस खबर से ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है। प्रशासनिक कार्यालय हल्द्वानी क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय हल्द्वानी एवं स्थानीय शाखों में इस खुशी पर मिठाइयां गई और अपने नेता का भव्य स्वागत करने के लिए काफी संख्या में भारतीय स्टेट बैक के कर्मचारी प्रशासनिक कार्यालय कुसुमखेड़ा में पहुँचे फूल मालाओ और नारों से अपने नेता का भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम में सहायक महासचिव चन्दन सिंह बिष्ट, क्षेत्रीय सचिव ओम प्रकाश नियोलीया , आँचलिक सचिव रमेश बिष्ट , लोकेश गुरुरानी , हेम आर्या, राजेंद्र सिंह भोजक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन दिल्ली सर्किल के अध्यक्ष बने : कुलदीप सिंह बवेजा
