राज्य महिला उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने मिनाक्षी एंटरप्राइजेज मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निरीक्षण किया।

राज्य महिला उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने मिनाक्षी एंटरप्राइजेज मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निरीक्षण किया।

 

हल्द्वानी – राज्य महिला उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने शुकवार को मिनाक्षी एंटरप्राइजेज के तहत बेरी पड़ाव स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निरीक्षण किया। यहाँ कोमल सव्य सहायता समूह की महिला उद्यमियों द्वारा किया जा रहे उत्कृष्ट कार्य देखकर हृदय प्रसन्नता की। उन्होने कहा इन जुझारू महिलाओं ने सरकारी सहयोग से यहाँ पोहा और मैक्रोनी प्लांट स्थापित किए हैं। जो स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण का एक जीवंत उदाहरण बन गया है।उन्होने इस सफलता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन-केंद्रित योजनाओं और हमारे प्रेरणास्रोत माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिह घामी के अथक समर्थन एवं मार्गदर्शन की अहम भूमिका है। उनके द्वारा संचालित योजनाएँ ही आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का माध्यम बन रही हैं।हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होने कहा मैं उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले और उनका उद्यम निरंतर ऊँचाइयों को छूता रहे।उन्होने कहा आइए, हम सब मिलकर उत्तराखंड और भारत की महिला शक्ति को नई ऊर्जा दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *