न्याय पंचायत अंडोली में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान

न्याय पंचायत अंडोली में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान

 

ब्यूरो रिपोर्ट अल्मोड़ा

अल्मोड़ा – जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत अल्मोड़ा जिले की जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के धौलादेवी विकासखंड स्थित न्याय पंचायत अंडोली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन पी.एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज, गुरूड़ाबांज में किया गया।

शिविर की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। शिविर में राजस्व, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, बाल विकास, पेयजल, कृषि सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। ऐसे शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं, जिससे समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो पा रहा है।

 

शिविर में धौलादेवी ब्लॉक प्रमुख लीला बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शर्मा, उपजिलाधिकारी सौम्या गर्भ्याल, व्यापार मंडल दन्या अध्यक्ष पूरन बिष्ट, जागेश्वर मंडल अध्यक्ष हरिश प्रसाद, दन्या मंडल अध्यक्ष डी.के. जोशी, कार्यक्रम समन्वयक योगेश भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल गैड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष चंदन महरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *