ग्राम पंचायत चनोली में खुली बैठक आयोजित, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
ब्यूरो रिपोर्ट – स्याल्दे
अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे अंतर्गत ग्राम पंचायत चनोली में शुक्रवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान चनोली राजेश शर्मा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सुन्दर सिंह नेगी ने प्रतिभाग किया।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2026–27 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना तथा मनरेगा की कार्ययोजना का गठन किया गया। इस दौरान परिवार रजिस्टर एवं राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों का निराकरण भी किया गया।
जिला पंचायत सदस्य सुन्दर सिंह नेगी ने ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में विगत पांच वर्षों से चल रहे जल जीवन मिशन के कार्य के अब तक पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र कार्य पूर्ण करने का प्रस्ताव पारित किया।

वहीं ग्राम पंचायत के ईकूखेत बाजार क्षेत्र में पेयजल कनेक्शन न होने पर भी रोष जताया गया तथा जल्द कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की गई। इसके अलावा ग्राम पंचायत के अंतर्गत वर्ष 1973 से संचालित उप-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अब तक अपना भवन न होने का मुद्दा भी बैठक में प्रमुखता से उठाया गया। वर्तमान में आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं एएनएम सेंटर में संचालित हो रही हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन की व्यवस्था नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य से अपने स्तर पर भवन निर्माण हेतु सहयोग करने का अनुरोध किया। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य चन्दन ढौंडियाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज राणा, स्वास्थ्य विभाग से फार्मासिस्ट नेगी, एएनएम, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।