ब्रेकिग न्यूज
भतरौजखान के पास आल्टों कार खाई में गिरी तीन लोग घायल
भतरौजखान पुलिस की तत्परता गति से वाहन में फंसे घायल की जान बची , बडा हादसा होने से टला
भतरौजखान पुलिस की मदद से अल्टो कार में फंसे सभी घायलों को करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सडक तक लाए गया।
भतरौजखान- उत्तराखंड के पहाड़ों क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक सडक दुघर्टना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अल्मोड़ा जिले भतरौजखान हिल व्यू रेस्टोरेंट के पास एक ऑल्टो कार संख्या-UK01A-3314 जो भतरोंजखान से भिकियासैंण को जा रही थी । तभी एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर रोड से 70 मीटर गहरी खाई में गिर गयी । जिसमे चालक समेत 03 लोग सवार थे।अल्टो कार के खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने भतरौजखान पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भतरौजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुई। मौके पर भतरौजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार व भतरौजखान पुलिस टीम सहित स्थानीय ग्रामीण निकेश पाण्डे सहित अन्य लोगों की मदद से अल्टो कार में फंसे सभी घायलों को करीब एक कड़ी घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सडक तक लाए गया। सभी घायलों को सरकारी वाहन से प्राथमिक चिकित्सालय भतरोंजखान लाया गया । जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद के हायर सेंटर रामनगर रेफर कर दिया गया है।
अजय पुत्र सुरेन्द सिंह निवासी- भिकियासैंण अल्मोड़ा उम्र 30 साल को गंभीर रूप से घायल होने पर रेफ़र कर दिया।भूपेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी – भिकियासैंण उम्र- 29 वर्ष , तुसार पुत्र स्व0 शिवेंद्र बिष्ट निवासी- भिकियासैंण को प्राथमिक उपचार के रेफर कर दिया। भतरौजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अल्टो कार में फंसे तीनों घायलों को
स्थानीय लोगों व पुलिस टीम की मदद से सभी घायलों को करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सडक तक लाए गया। सभी घायलों को सरकारी वाहन से प्राथमिक चिकित्सालय भतरोंजखान पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के तीनों लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।इस मौके थानाध्यक्ष सुशील कुमार, प्रकाश सिंह, श्रवण सैनी, नारायण सिंह , स्थानीय ग्रामीण निकेश पाण्डे सहित अन्य लोग मौजूद थे।