मानविक के प्रथम जन्मदिन पर जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं
ब्यूरो रिपोर्ट बागेश्वर
बागेश्वर – बागेश्वर निवासी अंकित नगरकोटी के सुपुत्र मानविक के प्रथम जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर पीएमजीएसवाई अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया एवं बागेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने मानविक के प्रथम जन्मदिन समारोह में शामिल होकर उन्हें आशीर्वाद दिया तथा परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने भगवान बाबा बागनाथ से मानविक के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नगर के गणमान्य लोग, रिश्तेदार एवं शुभचिंतक भी मौजूद रहे। सभी ने मानविक के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए परिवार के साथ खुशियां साझा कीं।
