Salt Express

प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने हिमाद्रि हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी, दीनापानी” का निरीक्षण किया।

ब्यूरो अल्मोडा

अल्मोडा – अल्मोडा में प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अल्मोड़ा जनपद भ्रमण के दौरान बुघवार को “हिमाद्रि हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी, दीनापानी” का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सोसायटी द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया और यहां कार्यरत 48 महिला कर्मियों से संवाद कर उनके अनुभव को लेकर चर्चा की। उन्होंने यहां तैयार किए जा रहे उत्पादों की सराहना की।प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि इन महिलाओं की मेहनत और कौशल से तैयार किये गए हस्तशिल्प उत्पाद वास्तव में सराहनीय हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह प्रयास अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कर रही है। इस मौके पर अल्मोडा भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, पूर्व डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, सहकारिता विभाग के उप निबंधक कुमाऊं हरीश चंद्र खंडूड़ी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

FacebookMastodonEmailShare
Exit mobile version