राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक कार्यकारिणी सल्ट द्वारा एक नई पहल-
‘सल्ट छात्र रत्न पुरस्कार’
रिपोटर – राजेश तिवारी
मानिला
मानिला – अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट मे गुरूवार को राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी सल्ट द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी सल्ट हरेन्द्र शाह के मार्गदर्शन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ब्लॉक के सर्वश्रेष्ठ बच्चों को सम्मानित करने हेतु एक नई पहल सल्ट छात्र रत्न पुरस्कार की शुरुआत करी गई। इस कार्यक्रम में समस्त सल्ट ब्लॉक के सभी 36 विद्यालयों के हमारे सम्मानित प्रधानाचार्यो द्वारा अपने विद्यालय से बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 एवं 12 में 85% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ प्रतिभाग किया गया। सभी उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को ब्लाक कार्यकारिणी के सौजन्य से प्रमाण पत्र,मेडल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सल्ट प्रियंका शर्मा द्वारा किया गया।
पूर्व प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुंदर सिंह कुंवर एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे भविष्य में भी जारी रखने का तथा इसी के तर्ज पर ब्लॉक से सेवानिवृत हुए साथियों का शिक्षक सम्मान करने का सुझाव दिया।कार्यक्रम में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य आनंद प्रकाश शर्मा ने मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली कु.भावना कराकोटी रा.इ.का तालियो (95.8%)को ₹1100 का तथा श्री शंकर कांडपाल जी द्वारा ₹500 का नगद पुरस्कार भी दिया गया।