Salt Express

मैनोली के ग्रामीणों का पेयजल को लेकर तीसरे दिन भी क्रमिक अनशन शुरू।

 

द्वाराहाट – अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विधानसभा के ग्राम मैनोली स्थानीय ग्रामीण जल जीवन मिशन के खिलाफ पंचायत घर में क्रमिक अनशन जारी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि 2022 में ग्राम सभा में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जोड़ दिया । लेकिन आज तक ग्रामीणों के पेयजल कनेक्शन को मुख्य टैंक से नहीं जोड़ा गया है। स्थानीय ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। विभागीय अधिकारी जल्द पेयजल आपूर्ति का स्थानीय ग्रामीणों को आश्वासन देकर पल्ला झाड रहें है। लेकिन ग्रामीणों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। धरने के समय शम्भू दत्त उपाध्याय, नवीन चन्द्र उपाध्याय, नवीन चन्द्र मैनाली, बाला दत उपाध्याय, तारा दत उपाध्याय, ओमप्रकाश उपाध्याय,सहित अन्य महिलाएं व स्थानीय लोग मौजूद थे।

 

FacebookMastodonEmailShare
Exit mobile version