Salt Express

हल्द्वानी महापौर गजराज बिष्ट ने भगवान तल्ला में श्रीमद श्री राम कथा में शिरकत की।

हल्द्वानी महापौर गजराज बिष्ट ने भगवान तल्ला में श्रीमद श्री राम कथा में शिरकत की।

 

हल्द्वानी- हल्द्वानी में श्रीराम वेलफेयर सोसायटी भगवानपुर तल्ला में श्रीमद श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हल्द्वानी महापौर गजराज बिष्ट ने शिरकत की। उन्होंने कथावाचक गोपालानंद जी महाराज के आर्शीवाद लिया और प्रदेश और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। उन्होंने कहा “बिनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति।बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति॥” रामायण में एक प्रसंग आता है। जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने समुद्र को विनयपूर्वक रास्ता देने के लिए कहा था, लेकिन समुद्र ने उनकी विनती नहीं मानी। तब श्री राम ने भय उत्पन्न करके समुद्र को रास्ता देने के लिए मजबूर किया, इस प्रसंग से यह सीखने को मिलता है कि दुष्टों के साथ सज्जनता का व्यवहार नहीं किया जाता है।
जिस तरह के घटनाक्रम हमारे आसपास हो रहे हैं ना सिर्फ हमें सर्तक रहने की जरूरत है, बल्कि हमें उन दुष्टों को उन असामाजिक तत्वों को पहचानकर उनसे उचित दूरी भी बनाकर उनका आर्थिक बहिष्कार भी करना है।इस दौरान भाजपा नेता महेश शर्मा,श्रीराम वेलफेयर सोसायटी भगवानपुर तल्ला के पदाधिकारी सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।

 

FacebookMastodonEmailShare
Exit mobile version