Salt Express

वन पंचायत सरपंच संगठन प्रदेश अध्यक्ष 18 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।

सल्ट – वन पंचायत सरपंच संगठन प्रदेश अध्यक्ष घनानंद शर्मा के निजी सचिव मोहन पाण्डे ने बताया कि वन पंचायत सरपंच संगठन प्रदेश अध्यक्ष घनानंद शर्मा 18 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 11 बजे रामनगर में वन विभाग के अधिकारीयों से वन पंचायत सरपंच संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर वार्ता करेंगे।12 बजे सरपंच संगठन की मांगों को प्रेसवार्ता करेंगे। 1 बजे वन पंचायत सरपंचों के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे । आगामी रणनीति चर्चा करेंगे। शाम 7 बजे कमल सिंह रावत निवासी -बयालखान जाख पुत्री आयु अनीता के वैवाहिक कार्यक्रम कार्बेट मोटल तेलीपुरा रोड रामनगर प्रतिभाग करेंगे। शाम – 8 बजे रमेश सिंह रावत के पुत्र संजय सिंह रावत के विवाह समारोह भगतपुर तड़ियाल बसुन्घरा lll पीरूमदारा में प्रतिभाग करेंगे।रात्रि विश्राम काशीपुर उघम सिंह नगर में करेंगे।

FacebookMastodonEmailShare
Exit mobile version