Salt Express

ग्रीन इंडिया मिशन योजना के भूमि संरक्षण के अंर्तगत वन प्रभाग रामनगर द्वारा झिमार में वन पंचायत सरपंचों को दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया।

विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ ने ग्रामीणों को जागरूक किया।

सल्ट – अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट के झिमार में प्रभागीय वनाधिकारी अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग रामनगर शिवी जोशी के निर्देश पर ग्रीन इंडिया मिशन योजना में गोष्ठी का आयोजन जन – जागरुकता हेतु नुक्कड़ नाटक एवं पेम्प्लेट्स वितरण के माध्यम से जागरूक किया गया। जिसमें
प्रतिभागियों को आजीविका विकास हेतु डेयरी विकास , बकरी पालन , मुर्गी पालन का प्रशिक्षण पशुधन प्रसार अधिकारी पवन कुमार द्वारा दिया गया। बगीचा विकास ,बागवानी मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण नन्दन सिंह उद्यान विभाग द्वारा दिया गया ।इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी सल्ट बची सिंह बजेठा वन क्षेत्राधिकारी रिंगलाना शंकर दत्त पांडे , बन क्षेत्राधिकारी निर्मल पाण्डे
कार्यक्रम का संचालन वन दरोगा अख्तर हुसैन, सरपंच नैकणा, विरलगांव मल्ला,मासनियाबाज, सकनयाडी, तल्ला गडकोट, मल्ला गडकोट,झिमार, सहित वन कर्मी सहित ग्रामीण सहित 52 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया गया ।

FacebookMastodonEmailShare
Exit mobile version