रामनगर – कार्बेट नगरी रामनगर में नगर पालिका परिषद सभासद राहुल रावत ने भरतपुरी – कौशल्यापुरी कोसी नदी के किनारे बाढ सुरक्षा कार्य,सीसी मार्ग सहित विभिन्न मांगे को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ज्ञापन सौंपा।सभासद राहुल रावत ने कहा बरसात के समय कि पूर्व में बाढ सुरक्षा के लिए बनाए गए।सी सी मार्ग भी जगह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने सुरक्षा कार्य करवाने कृपा करे।
कर।
9